राजस्थान के लिए घातक साबित हो रहा ओमिक्रॉन, बीते दिन मिले 23 नए केस, कुल 131 कोरोना संक्रमित

By: Ankur Thu, 30 Dec 2021 12:12:01

राजस्थान के लिए घातक साबित हो रहा ओमिक्रॉन, बीते दिन मिले 23 नए केस, कुल 131 कोरोना संक्रमित

राजस्थान में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बीते दिन यह आंकड़ा शतक पार करते हुए 131 कोरोना संक्रमित मिले हैं। सिर्फ राजधानी जयपुर में ही कोरोना (डेल्टा) के 88 मरीज मिले हैं। वहीँ ओमिक्रॉन भी घातक रूप ले रहा हैं जिसके बीते दिन 23 केस मिले हैं। जयपुर, सीकर, अजमेर और उदयपुर के बाद अब नए वैरिएंट ने भीलवाड़ा, अलवर और जोधपुर में भी दस्तक दे दी है। राजस्थान के 7 शहरों तक नया वायरस फैल चुका है। अब तक प्रदेश में इस वैरिएंट से संक्रमित मिलने वालों की संख्या 46 से बढ़कर 69 हो गई है।

मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट राजस्थान की रिपोर्ट के अनुसार, अजमेर में 10, जयपुर में 9, भीलवाड़ा में 2 और अलवर, जोधपुर में एक-एक केस ओमिक्रॉन का मिला है। इसमें से 4 व्यक्ति विदेश से यात्रा करके लौटे हैं, जबकि 3 ऐसे रोगी हैं, जो विदेश से आए लोगों के संपर्क में थे। 2 व्यक्ति दूसरे राज्यों से यात्रा करके लौटे हैं। 2 ऐसे व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं, जो इन्हीं लोगों के संपर्क में आ गए थे।

राजस्थान ओमिक्रॉन केसों के मामले में देश में अब वापस चौथे नंबर पर आ गया है। पूरे देश में अब तक इस वैरिएंट के 804 केस मिल चुके हैं। इसमें सबसे ज्यादा 238 केस दिल्ली में मिले है। महाराष्ट्र में 167, गुजरात में 73 और राजस्थान में 69 केस हैं। राहत की बात ये है कि इन 804 में से 255 मरीज रिकवर हो चुके हैं। राजस्थान में ओमिक्रॉन केसों की जिलेवार स्थिति देखें तो जयपुर में 39, अजमेर में 17, सीकर में 4, उदयपुर में 4, भीलवाड़ा में 2, अलवर-जोधपुर में एक-एक केस है। इसके अलावा एक ऐसा व्यक्ति मिला है, जिसने मुंबई में जांच कराई थी। जयपुर पहुंचने के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

कोरोना की तीसरी लहर के डर से बढ़ी पाबंदियां

CM अशोक गहलोत की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की पहली बार लाइव ओपन बैठक की गई जिसमें नई गाइडलाइन जारी की गई और कई पाबंदियां लगाई गई। इसे गृह विभाग ने तत्काल जारी और लागू भी कर दिया। हालांकि इसके तहत न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर छूट रहेगी। बाकी पाबंदियां बढ़ा दी गई हैं। प्रदेश भर में रात 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू पहले की तरह लागू रहेगा, इस पर सख्ती होगी। 31 दिसंबर की रात को न्यू ईयर सेलिब्रेशन ​की छूट रहेगी। इस दिन न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए रात 1 बजे तक की छूट दी गई है। सार्वजनिक समारोह में 200 लोगों तक की लिमिट तय कर दी गई है। सिनेमा, मल्टीप्लेक्स, ऑडिटोरियम, प्रदर्शनी स्थलों में 3 जनवरी से 50% लोग ही जा सकेंगे। रेस्टोरेंट्स से होम डिलीवरी की सुविधा 24 घंटे जारी रहेगी। बैठाकर खिलाने की सुविधा रात 10 बजे तक ही रहेगी।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान : कोरोना की तीसरी लहर के डर से बढ़ी पाबंदियां, 200 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर रोक, 10 बजे बाजार बंद

# जालोर : सोनू सूद की दरियादिली से बची 5 महीने की सानिया, 25 दिन तक मुंबई में चला इलाज

# कीवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने किया संन्यास का ऐलान, मार्श सहित ये 4 क्रिकेटर बेस्ट T20 प्लेयर अवार्ड के लिए नामित

# शरद पवार ने की PM मोदी की तारीफ, कहा- उनकी कार्यशैली में जो बात है वो पूर्व प्रधानमंत्रियों में नहीं थी

# ओमिक्रॉन ने नए साल के जश्न में डाला भंग, 7 जनवरी तक मुंबई में धारा 144 लागू

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com